Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चियों के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन, काटा केक

बच्चियों के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन, काटा केक

कानपुरः ब्यूरो। बच्चियां हमारे देश का भविष्य हैं, इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी क्षेत्रों से संस्थाए तथा समाज के लिए अच्छा करने वालों को आगे आना होगा ताकि उनकी शिक्षा और अच्छी हो सकें। आज बेटो से कन्धे से कंधा मिला कर बेटियां हमारे समाज को आगे बढ़ा रही है, बेटियों की वजह से ही हमारी पहचान है बेटियां नही होगी तो सृष्टि की कल्पना करना असम्भव है। बच्चों का विकास करना हमारा मूल दायित्व होना चाहिए, क्योंकि इन्हें ही आगे चलकर देश को सम्भालना है। इनकी शिक्षा, अच्छे संस्कार तथा कुशल बनाना सभी का दायित्व है। श्रमिकों के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देना हम सब का मूल दायित्व होना चाहिये। इसके लिये सभी को आगे आना होगा तभी इनका भविष्य बनेगा। उक्त उद्बोधन मण्डलायुक्त पी के महान्ति तथा उनकी धर्म पत्नी इला महान्ति ने उत्तर प्रदेश एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तपोषित महिला सामाख्या उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विहीन बालिका आवासीय बिद्यालय में आवाज विकास हंस पुरम नौबस्ता में आज व्यक्त किये। उन्होंने वर्ष 2017 के अंतिम दिन व अपने बेटे के जन्म दिन के अवसर पर इन बच्चियों के साथ मिलकर केक काट कर जन्म दिन तथा साल के अंतिम दिन व 2018 के शुभारम्भ को बच्चों के साथ मनाया।उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बच्चियों को कम्बल वितरित किए। कंबल पाकर बच्चों के चेहरे के खिल उठे। इस विद्यालय में दूर दूर के श्रमिकों के बच्चों को आवासीय व्यवस्था के साथ पढ़ाया जाता है। इन बच्चो को कक्षा 6 से आठ तक की शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय में केवल बच्चियों को ही बढ़ाया जाता है यहां पर कुल 100 बच्चियां है जिनमें आज 86 बच्चियों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की अधीक्षिका जया किनारियां, प्राची, अंकिता, रानू तथा अरविन्द आदि उपस्थित थे।